गश्त के दौरान लापता हुआ BSF का जवान, अगले दिन जंगल में मिली लाश

गश्त के दौरान लापता हुआ BSF का जवान, अगले दिन जंगल में मिली लाश

कांकेर में एक बीएसएफ जवान का शव मिला है हालांकि अधिकारियों का मानना है कि जवान ने खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या की है फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है वही पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि जंगल में गश्ती के दौरान बीएसएफ की 94वीं बटालियन में तैनात हवलदार मदन कुमार अचानक लापता हो गए। काफी तलाश के बाद भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अगले दिन हवलदार मदन कुमार का शव जंगल से बरामद हुआ. शव के पास से ही उनकी राइफल भी बरामद हुई।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जिले के छोटे बेठिया इलाके में गश्त के दौरान बीएसएफ की 94वीं बटालियन के हवलदार मदन कुमार लापता हो गए थे उन्होंने बताया कि मदन कुमार जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मरबेड़ा बीएसएफ शिविर में तैनात थे।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मरबेड़ा और छोटे बेठिया के बीच बीएसएफ का दल गश्त पर था. गश्ती दल के अपने शिविर पर लौटने के बाद कुमार लापता हो गए। उन्होंने बताया कि जब जवान वापस नहीं लौटा तब सुरक्षाबल के जवानों ने उसकी तलाश शुरू की।

Back to top button