बीएसएफ ने भारत-पाक बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया

बॉर्डर पार खेती करने वालों के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगेंगी
नई दिल्ली। भारत-पाक बॉर्डर पर पड़ोसी देश की तरफ से बढ़ते ड्रोन हमलों का मुकाबला करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। इस सिस्टम में हैंड-हेल्ड स्टैटिक, व्हीकल-माउंटेड एंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल हैं।
इतना ही नहीं, बॉर्डर पर लगी फ्लड लाइट्स को एलईडी से बदला जा रहा है। यह जानकारी 59वें बीएसएफ डे पर बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने हजारीबाग में दी। डीजी के मुताबिक पश्चिमी सीमा पर पिछले साल 1 नवंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच 90 ड्रोन बरामद किए गए। इनसे 81 पंजाब में और 9 राजस्थान से बरामद किए गए थे।
बीएसएफ ने बॉर्डर पार जाकर खेती-किसानी करने वाले किसानों के लिए भी बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पंजाब से लगी बॉर्डर पर बाड़ लगाने से पहले दूसरी तरफ जमीन रखने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बीएसएफ डीजी ने बताया कि पश्चिमी सीमा पर फील्ड यूनिट्स ने जिन 81 ड्रोन को बरामद किया उनका एनालिसिस करने के लिए दिल्ली के तिगरी कैंप में एक ड्रोन फोरेंसिक लैब बनाई गई है। इस लैब से मिलने वाले रिजल्ट को संबंधित विभागों और अधिकारियों से शेयर किया जा रहा है।