Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली को पर्थ में आउट करने के लिए इयान हीली ने दी ये रणनीति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी अजीबोगरीब बयान देकर टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों पर निशाना साध रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने विराट कोहली को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट को ऑफर देते हुए कहा कि वो उनसे विराट कोहली को आउट करने और उन्हें सेट ही नहीं होने का ब्लूप्रिंट ले सकती है. हीली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सलाह दी कि वो विराट कोहली पर पूरी तरह से अटैक करें.

सबसे पहले विराट के पैरों पर हमला

इयान हीली ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को सबसे पहले विराट कोहली के पैरों पर हमला करना चाहिए. उन्हें हर हाल में विराट के फ्रंट पैड पर गेंद मारने की कोशिश करनी चाहिए. विराट कोहली अभी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, ऐसे में हीली के मुताबिक उन्हें लगातार फ्रंट फुट पर लाना बेहतर होगा. हीली के मुताबिक अगर ये प्लान फेल हुआ तो उनके पास एक और रणनीति है.

कोहली के शरीर पर हमला

इयान हीली ने कहा कि अगर फ्रंट पैड की रणनीति गलत साबित होती है तो उनके शरीर पर अटैक किया जाए. हीली ने विराट कोहली के शरीर पर गेंद मारने की सलाह दी. हीली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें रिब्स एरिया में बाउंसर्स फेंके, जिससे वो सही से शॉट ना खेल पाएं. साथ ही उनके लिए शॉर्ट लेग पोजिशन पर लगाए रखें. उनपर जरा भी रहम ना करें. हीली के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट को लगातार ऐसी गेंद करें जिससे उन्हें नीचे बैठना पड़े, उछलना पड़े. उन्हें पीछे जाना पड़े.

विराट हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा

इयान हीली का ये बयान साबित करता है कि वो हर हाल में विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं. दरअसल हीली अंदर से डरे हुए हैं क्योंकि वो जानते हैं कि अगर विराट कोहली क्रीज पर जम गए तो टीम इंडिया का ये खिलाड़ी जमकर रन बरसाएगा. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 54 से ज्यादा का है. पर्थ में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है और यहां वो 55 की औसत से रन बनाते हैं. विराट कोहली ने पर्थ में शतक भी लगाया है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट को हर हाल में जल्द निपटाना चाहते हैं.

Back to top button