सीरिया के मनबीज में बम धमाका, सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया

Syria Bomb Blast: उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर के बाहरी इलाके में भीषण बम धमाका हुआ है। धमाका कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास हुआ है। धमाका एक कार में हुआ है जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। स्थानीय नागरिक सुरक्षा और युद्ध निगरानी संस्था इस बारे में जानकारी दी है। बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रही हैं। ‘सीरियन नेशनल आर्मी’ के नाम से जाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के साथ टकराव जारी है।

सीरिया में किस तरह के हैं हालात?

सीरिया में किस तरह का माहौल है इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। आतंकवाद की वजह हालात बदतर हो गए हैं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कम हुआ है, लेकिन फिर भी आतंकी गतिविधियों का अंत नहीं हुआ है। सीरिया में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते रहते हैं।

दक्षिणी प्रांत दारा में हुआ था बम धमाका

बीते साल नवंबर के महीने में सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा के महजा कस्बे में बम धमाका हुआ था। यह धमाका सड़क के किनारे हुआ था। इस बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी। दारा से पहले उत्तरी सीरियाई शहर के अजाज प्रांत में बम विस्फोट हुआ था। बाजार में हुए इस बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक घायल हो गए थे

Back to top button