भाजपा की लोकसभा रणनीति : नरोत्तम मिश्रा सागर, भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर इंचार्ज
भाजपा की लोकसभा रणनीति : नरोत्तम मिश्रा सागर, भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर इंचार्ज
भोपाल । भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह जुट गई है। मिली एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा सकते हैं। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश में है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा की शनिवार को बड़ी बैठकें हो रही हैं। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मप्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और मप्रभाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद रह सकते हैं।
लोक सभा चुनाव की रणनीति को लेकर बुलाई गई बैठक से पहले कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई।
इसमें पीएम मोदी के दौरे पर चर्चा की गई। फरवरी के दूसरे हफ्ते से अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मप्र आ सकते हैं। छिंदवाड़ा में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं। नई रणनीति के अनुसार लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया। अब सागर कलस्टर नरोत्तम मिश्रा देखेंगे, ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया, भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे।
कौन कहां का होगा इंचार्ज – भूपेंद्र सिंह-ग्वालियर,कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, विश्वास सारंग-उज्जैन, जगदीश देवड़ा-इंदौर, राजेंद्र शुक्ल- भोपाल, प्रह्लाद पटेल- रीवा , नरोत्तम मिश्रा- सागर।
•अशोकनगर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाई साहब यादव, उनके बेटे अजय यादव ने बीजेपी में घर वापसी की।
•सिहोरा (जबलपुर) से कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी रहीं एकता ठाकुर आज भाजपा में एंट्री करने वाली हैं। वे भी भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं।