लोकसभा चुनावों में अल्‍पसंख्‍यकों को रिझायेगी भाजपा; खास रणनीति के तहत भाजपा जुटी है विश्‍वास जुटाने में

लोकसभा चुनावों में अल्‍पसंख्‍यकों को रिझायेगी भाजपा; खास रणनीति के तहत भाजपा जुटी है विश्‍वास जुटाने में

भोपाल। इस साल के मार्च में लोकसभा चुनाव होने की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर राजनीतिक दल चुनावी मोड में भी आ चुके हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पिछले परिणाम दोहराने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी चुनाव में थोडा समय है इसलिए भाजपा ने पहले अल्पसंख्यकों पर फोकस करना भी शुरू कर दिया है।जानकारों की मानें तो भाजपा इसके लिये खास रणनीति बना रही है ताकि अल्‍पसंख्‍यों का भरोसा जीता जा सके।

जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने एक ओर जहां दलित समाज को अहमियत देनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी की नजर अल्पसंख्यकों पर भी टिकी है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि बैठक के दौरान मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे सूफी संवाद, मीडिया मित्र, ‘शुक्रिया मोदी जी’ अभियान आदि पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मोर्चा की ओर से जल्द ही अल्पसंख्यक स्नेह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे।

एक सर्वे के अनुसार देश के 72 प्रतिशत अल्‍पसंख्‍यकों का भरोसा भाजपा और मोदी पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा इसका पूरा लाभ इन चुनावों में लेगी। यदि यह कार्यक्रम सफल होता है तो भाजपा को पूर्ण्‍ बहुमत बेहतर तरीके से आ सकता है।

Back to top button