राजस्थान में भाजपा हिट विकेट होगी – प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अजमेर के केकड़ी और जहाजपुर में जनसभा को संबोधित किया। स्थानीय देवी-देवताओं को नमन करते हुए प्रियंका ने कहा कि त्योहार में जैसे हम पूजा करते हुए घर की सफाई करते हैं। वैसे ही जब चुनाव का समय आता है तो भी सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मोदी जी ने कांग्रेस के लिए कहा- कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं, लेकिन इनकी पार्टी तो खुद ही हिट विकेट है राजस्थान में। राजस्थान में इनकी पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई है। इनके जो पुराने नेता थे, सबको परे कर दिया गया है। मोदी जी आपके सामने आते हैं कहते हैं मुझे वोट दो। आप मोदी जी को क्यों वोट देंगे? क्या मोदी जी आपके मुख्यमंत्री बनेंगे? क्या मोदी जी प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले हैं? क्या वो आकर आपकी राजस्थान की सरकार चलाएंगे? तो अपने नाम पर वोट क्यों मांग रहे हैं? उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा है कि मुख्यमंत्री किसको बनाएंगे।