*एमपी में फिर बन रही है भाजपा सरकार, यहां भी भाजपा को जिताकर, राजस्थान का गौरव बढ़ाएं* *- श्री शिवराज सिंह चौहान*

जयपुर 22/11/2023। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान की वैर, देवली, हिण्डौली समेत 3 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सभाओं के पूर्व श्री चौहान ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार की नाकामियों को गिनाया और कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में राजस्थान विकास करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहन, बेटियों के मान, युवाओं के स्वाभिमान और किसानों के सम्मान को संरक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। डबल इंजन की सरकार राजस्थान को गौरव को स्थापित करेगी।
*करोड़ों भारतीयों के मन में मोदी जी हैं, राष्ट्रीय गौरव है मोदी जी*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। करोड़ों भारतीयों की श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं मोदी जी। उन्होंने लोगों की ज़िंदगी बदली है, चाहे किसान सम्मान निधि हो, गरीबों को मकान देने का मामला हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण किया है, हर भारतीय को गर्व है। मोदी जी आज जन-जन के मन में हैं और दुनिया के मन में भी मोदी हैं।
*राष्ट्रीय शर्म हैं राहुल गांधी*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर कहा कि मैं नहीं सोचता था कि राहुल गांधी, मोदी जी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की। देश की जनता की आंखों में आसूं थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदी जी गए तो भारत मैच हार गया। ये मति हरने वाला मामला है, इसका मतलब ये है कि अगर देश का नुकसान हो जाए तो मोदी जी का कुछ ना कुछ होना चाहिए। ये तो विद्वेष की पराकाष्ठा है और राहुल गांधी का ये कृत्य मैं मानता हूं कि देश विरोधी भावना की तरह है, इसको देश की जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सारा देश, देशभक्ति के जुनून से भरा था और ये चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल भी भारत जीते। खेल भी देशभक्ति का प्रतीक होता है और प्रधानमंत्री जी अगर गए तो हमारे लिए गर्व का विषय है। लेकिन मोदी जी से इतना विद्वेष है कि भारत हार गया तो खुशी हो रही है और मोदी जी पर टिप्पणियां कर रहे हैं। देश का कितना ही बड़ा अहित हो जाए, लेकिन मोदी जी पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाए। बुद्धिहीनता का इससे बढ़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश की जनता और राजस्थान की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब देगी।
*गांधी जी के सपने को पूरा करेंगे राहुल*
श्री चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि महात्मा गांधी जी ने कभी कहा था कि आजादी के बाद कांगेस को समाप्त कर देना चाहिए और लोक सेवक संघ बना देना चाहिए। नेहरू जी ने गांधी जी की बात नहीं मानी, लेकिन अब लगता है कि राहुल बाबा अपने देश विरोध के ऐसे बयानों से कांग्रेस को समाप्त करके ही मानेंगे, वे महात्मा गांधी के उस सपने को पूरा करेंगे, वो कांग्रेस को समाप्त करके ही चेन की सांस लेंगे। राहुल गांधी का देश के प्रधानमंत्री के प्रति इतनी सस्ती टिप्पणी करना, इसका मतलब ये है कि ऐसे नेतृत्व के रहते कांग्रेस का कुछ बचने वाला नहीं है।
*गहलोत सरकार, कुशासन का पर्याय*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है, क्योंकि 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर 1, महिला अत्याचार में नंबर 1, सायबर क्राइम में नंबर 1, पेपर लीक मामले में नंबर 1, दंगा और आतंक के मामले में राजस्थान नंबर 1 है। उन्होंने कहा मैं तो हैरान हूं कि सरकार की योजना भवन से करोड़ों रुपए और सोना बरामद होता है। जल जीवन मिशन इसलिए था कि हर घर पीने का पानी पहुंच जाए, लेकिन लगभग 20 हजार करोड़ का जल जीवन घोटाला राजस्थान सरकार ने कर डाला। 5 साल में 11 लाख अपराधों का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम है। उन्होंने कहा कुशासन का पर्याय बनी कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान को दंगों की आग में झोंक दिया। इसलिए इसे हटाकर राजस्थान के नागरिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाएंगे
*तुष्टिकरण राजस्थान सरकार का मूलमंत्र*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राजस्थान, विकास की दौड़ में बुरी तरह पिछड़ गया। राजस्थान कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया। कांग्रेस की गहलोत सरकार को देखकर लोग शर्म से सिर झुका लेते हैं, ये बेशर्म सरकार हैं, बहन और बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है। यहां के मंत्री ऐसी टिप्पणीयां करते हैं कि मुझे तो कहने में भी शर्म आती है तुष्टिकरण राजस्थान की सरकार का मूलमंत्र रहा है। राजस्थान में हिंदू त्याहारों पर धारा 144 लगा देना, शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगा देना। पूरा देश हैरान था कि खुलेआम कन्हैयालाल जी की गर्दन काटी गयी। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को अपराधों का गढ़ बनाया है।
*दोनों भाई बहन हैं झूठ की मशीन*
उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों भाई-बहन झूठ की मशीन हैं, लगातार झूठ बोलते हैं। प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश गईं तो कहती हैं भगवान राम 13 साल के लिए वनवास गए थे, जबकि भारत का बच्चा-बच्चा जानता है भगवान राम कितने साल के लिए गए थे। उन्होंने मध्यप्रदेश में आकार झूठ बोला की प्रदेश में केवल 21 लोगों को ही रोजगार मिला है जबकि 50 हज़ार को नियुक्ति पत्र मैंने अपने हाथ से बाटे हैं और अब राहुल और प्रियंका राजस्थान में झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रहे हैं। जहां जाते हैं ये दोनों बहन भाई लगातार झूठ ही झूठ बोलते हैं। ये झूठ की मशीन हैं इनके झांसे में मत आना।
*कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी अभी चुनाव संपन्न हुए हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी फिर से भारी बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने वाली है, लेकिन मुझे तो आश्चर्य होता है कि मध्यप्रदेश में भी इन्होंने कई वादे किए थे कहा था कि सब किसानों का कर्जा माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। राजस्थान में भी कहा था किसानों का कर्जा माफ करेंगे लेकिन यहाँ 19422 किसानों ने अपनी जमीनें खो दीं, नीलाम कर दी। कांग्रेस सरकार ने कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे वो भी पूरा नहीं किया। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। कांग्रेस की सरकार में यहां फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा नहीं गया, अब बाजरा भी मिट्टी के मोल बिका। मध्यप्रदेश हो, हरियाणा हो हमने मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर खरीदने का काम किया है क्योंकी वहाँ भाजपा की डबल इंजन की सरकार है।
*हमने जो कहा वो किया*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक फर्क है मित्रों, मध्यप्रदेश में जो हमने कहा, वो किया , अगर हमने कहा कि लाड़ली बहना योजना तो 1 करोड़ 32 लाख बहनों के खाते में हर महीने पैसा पहुंच रहा है। कांग्रेस झूठे वादे करती रही किया कुछ नही, गहलोत सरकार साढ़े चार साल रिसोर्ट में ही रही और अंतिम 6 महीने में निकलकर आए अशोक गहलोत अब झूठे वादे कर रह हैं ये भी दे दूंगा, वो भी दे दूंगा। उन्होंने कहा यहां कहते रहे, किया कुछ नहीं। इनकी पुरानी गारंटी एक भी पूरी नहीं हुई, ना किसानों का कर्जा माफ हुआ , ना बेरोजगारों को भत्ता मिला, काठ की हाँडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं चढ़ती और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
*कमल खिलाकर राजस्थान का मान बढ़ाएं*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभाओं में कहा की आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारा देश हर दिशा में प्रगति कर रहा है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश विकास कर रहा है, केंद्र और राज्य की जनहित की योजनाएं हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है। हर गरीब को उसके अधिकार मिल रहे हैं। राजस्थान पिछले 5 सालों में विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान के मान, सम्मान को क्षति हुई है। हमें अपने प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत आगे ले जाना है, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है। इसलिए इस बार भारी बहुमत से भाजपा को जिताएं।
It?¦s really a cool and useful piece of information. I?¦m glad that you just shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.
It’s in reality a great and helpful piece of info. I am happy that you simply shared this helpful information with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.
Unquestionably believe that which you said. Your favourite reason seemed to be on the internet the simplest factor to remember of. I say to you, I definitely get irked while people think about worries that they plainly don’t recognize about. You managed to hit the nail upon the highest and also outlined out the whole thing with no need side-effects , other people can take a signal. Will probably be again to get more. Thanks
I do agree with all of the ideas you have offered to your post. They are very convincing and can certainly work. Still, the posts are very quick for novices. May you please extend them a bit from next time? Thanks for the post.
Este site é realmente fantástico. Sempre que acesso eu encontro coisas diferentes Você também vai querer acessar o nosso site e saber mais detalhes! Conteúdo exclusivo. Venha descobrir mais agora! 🙂
I’m still learning from you, but I’m trying to reach my goals. I absolutely love reading all that is posted on your website.Keep the stories coming. I liked it!
Hello! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest authoring a blog article or vice-versa? My website addresses a lot of the same subjects as yours and I believe we could greatly benefit from each other. If you happen to be interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Fantastic blog by the way!