भाजपा निरंतर मंथ्‍न करती है और आगे सुधार भी करती है, पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रभात ने मीडिया से चर्चा में कहा कि

भाजपा निरंतर मंथ्‍न करती है और आगे सुधार भी करती है, पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रभात ने मीडिया से चर्चा में कहा कि

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। इसको लेकर जोरदार तैयारी भी हो गई है। राजनीतिक दल अपने प्रत्‍याशी के पक्ष्‍ में दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं। इन तमाम कोशशिों के बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने पार्टी के भीतर और बाहर की दोनों की राजनीति पर खुलकर बात की । श्री झा ने कहा कि भाजपा में सीएम पद के कई दावेदार हैं ।यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने इस बार सबको काम बांटकर प्रयोग किया गया है।

झा का कहना था कि हम 2018 में बहुमत से सिर्फ 9 सीटों से पीछे रह गए थे। इस बार प्रयास कर रहे हैं कि पूर्ण बहुमत आए। उनका कहना था कि बीते साल 2018 में जो कमी रह गई थी, पार्टी उन्हें दूर कर चुकी है। इस बार बीजेपी दो तिहाई बहुमत लाने की कोशिश में लगी हुई है।एक सवाल के जवाब में झा ने कहा कि मैं लगातार यात्रा कर रहा हूं। चार विधानसभाओं में नामांकन भरवाने गया था। लगातार प्रचार में जा रहा हूं। घोषणा पत्र तैयार किया। मैंने पिछले 10 दिनों में लगभग 12,000 चिट्ठी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को लिखी हैं। आने वाले दिनों में लगभग 3000 और लिखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button