भाजपा और कांग्रेस दलित विरोधी दल – मायावती

कहा- ये सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं

बानसूर। अलवर के बानसूर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा। मायावती ने दोनों पार्टियों को दलित विरोधी और गरीबों का शोषण करने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि आपको लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे ये पूंजीपतियों की सरकारें अपनाएंगी, लेकिन आपको झांसे में नहीं आना है। इनसे सावधान रहना है। मायावती ने शनिवार को बानसूर में जनसभा को संबोधित किया। बाइपास रोड स्थित डिफेंस ग्राउंड में सभा हुई। मायावती का हेलिकॉप्टर दोपहर 1.30 बजे सभा स्थल के पास बने हेलिपैड पर उतरा। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं मायावती का स्वागत किया। मायावती ने अलवर और कोटपूतली की 12 विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की।

मायावती ने कहा- चुनाव आते ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी लोगों के बीच घोषणा पत्र लाते हैं। ये पार्टियां सत्ता में आने के बाद इन्हें भूल जाती हैं। इसी कारण अब तो इन पर से जनता का विश्वास ही उठ गया है। यही वजह है कि हमारी पार्टी किसी भी चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करती। वैसे भी हमारी बसपा पार्टी कहने में कम, काम करके दिखने में ज्यादा विश्वास रखती है। उत्तरप्रदेश में 4 बार पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है। मायावती ने कहा कि देश और प्रदेशों की सरकारें बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं। ऐसे में आरक्षण का लाभ दलितों, वंचितों को नहीं मिल पा रहा हैं। दलितों के साथ आदिवासियों और पिछड़ों को भी इससे नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button