बजट से पहले बड़ी राहत, मोबाइल रिपेयरिंग हुई सस्ती

बजट से पहले बड़ी राहत, मोबाइल रिपेयरिंग हुई सस्ती

नई दिल्ली। अंतरिम बजट से एक दिन पहले सरकार ने मोबाइल फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। इसके चलते मोबाइल फोन का घरेलू विनिर्माण बढ़ने के साथ निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही घरेलू बाजार में मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं।

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने सेल्युलर मोबाइल फोन के विनिर्माण से जुड़े कलपुर्जों के आयात पर शुल्क में कटौती संबंधी अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा, यह भारत में मोबाइल विनिर्माण को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण नीतिगत हस्तक्षेप है।

महेंद्रू ने कहा, 2024 में इलेक्ट्रॉनिक भारत का 5वां सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है। यह कुछ साल पहले 9वें स्थान पर था। पीएलआई योजना की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में मोबाइल का योगदान 52 फीसदी से अधिक है। यह आठ वर्षों में आयात से निर्यात आधारित विकास में योगदान देने वाला पहला उद्योग है। भारत ने 2023 में 13.9 अरब डॉलर का स्मार्टफोन निर्यात किया। देश में बिकने वाले 98 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन घरेलू स्तर पर बनते हैं।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, शुल्क में कटौती का भारत में बने मोबाइल फोन की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। निर्यात के लिए मोबाइल फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले सभी कलपुर्जों व घटकों को पहले से ही एसईजेड और एडवांस ऑथराइजेशन जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत शून्य शुल्क पर आयात हो सकता है।

एपल जैसी कंपनियां योजनाओं का लाभ उठाती हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि आयात शुल्क घटाने का लाभ कीमतों में कटौती के जरिये घरेलू मोबाइल फोन खरीदारों को दिया जाता है या नहीं। जीटीआरआई के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आयात बिल 24.4 अरब डॉलर से 25.5 फीसदी बढ़कर 30.7 अरब डॉलर पहुंच गया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने कहा, शुल्क को तर्कसंगत बनाने से मोबाइल फोन उद्योग में स्पष्टता आएगी।

इन पर घटा शुल्क
सिम सॉकेट, बैटरी कवर, मोबाइल का फ्रंट, मिडिल व बैक कवर, मेन लेंस, स्क्रू, जीएसएम एंटीना, बीटी फोम, कंडक्टिव क्लोथ, एलसीडी फोम, एलसीडी कंडक्टिव फोम, मेन लेंस के लिए प्रोटेक्टिव फिल्म, स्टीकर बैटरी स्लॉट, फिल्म-फ्रंट फ्लैश और अन्य यांत्रिक उत्पाद।

Back to top button