यूपी के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम ने 17वीं किस्त जारी की

यूपी के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम ने 17वीं किस्त जारी की

यूपी के लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी खुशखबरी दी है सीएम योगी ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले ही दिन यूपी के किसानों को एक बड़ी अहम खुशखबरी सुना दी। इसको लेकर यूपी के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है।

तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस का प्रथम निर्णय अन्नदाता किसान कल्याण को समर्पित! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज कार्यभार ग्रहण करते ही ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने हेतु फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी कृषकों को हार्दिक बधाई, तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस का प्रथम निर्णय अन्नदाता किसान कल्याण को समर्पित। सीएम योगी ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कार्यभार ग्रहण करते ही ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने हेतु फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले 9.3 करोड़ अन्नदाता किसानों के बैंक खातों में लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित होगी। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करते इस कल्याणकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों-बहनों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।

Back to top button