चुनावों के चलते अटक सकता है भोपाल का मास्‍टर प्‍लान स्‍थानीय प्रतिनिधि भी खुश नही हैं, रामेश्‍वर जता चुके हैं विरोध

चुनावों के चलते अटक सकता है भोपाल का मास्‍टर प्‍लान स्‍थानीय प्रतिनिधि भी खुश नही हैं, रामेश्‍वर जता चुके हैं विरोध

भोपाल। राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान-2031 पर चुनावी ग्रहण लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिन में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग जाएगी। ऐसे में मास्टर प्लान पर विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार ही फैसला लेगी। इधर, मास्टर प्लान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नाराज बताये जा रहे हैं। स्‍थानीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा तो खुले तौर पर विरोध कर चुके हैं।

दरअसल, भोपाल का मास्टर प्लान जारी होते-होते चौथी बार अटकने की स्थिति में है। 2 साल पहले भी दावे-आपत्तियों पर सुनवाई की गई थी, लेकिन मास्टर प्लान लागू नहीं हुआ। इस बार 2 जून को सरकार ने ड्राफ्ट जारी किया था। 3005 आपत्तियों की सुनवाई के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अफसरों ने फाइल विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय में भेज दी थी, लेकिन शुक्रवार तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। न ही नोटिफिकेशन जारी हुआ। अब इसकी मंजूरी को लेकर भी संशय बना हुआ है।

नई सरकार के गठन से तय होगा आगे का स्‍वरूप –
मास्टर प्लान को लेकर अब कवायद चुनाव बाद यानी अगले साल जनवरी में ही होगी। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद ही मास्टर प्लान को लेकर फिर से चर्चा की जाएगी। ऐसे में नगरीय प्रशासन विभाग के अफसर भी रिलैक्स मूड में आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button