दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती, पिछले 24 दिनों में काटे 47000 चालान

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 1 से 24 अक्टूबर तक प्रदूषण प्रमाण पत्र से जुड़े उल्लंघनों के लिए कुल 47 करोड़  रुपये का जुर्माना जारी किया है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) सर्टिफिकेट पेश न करने पर चालकों को 47,000 से ज्यादा चालान जारी किए हैं. इस उल्लंघन के लिए मोटर चालकों को 10,000 रुपए का जुर्माना देना पड़ता है. इसके साथ ही इन चालानों की प्रक्रिया कोर्ट के जरिए की जाती है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था. जिसके तहत 1 से 24 अक्टूबर के बीच प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) उल्लंघन के लिए 47,363 चालान जारी किए गए है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या शहर में प्रदूषण को और तेजी से बढ़ा रही है. अधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण नियमों के पालन में सुधार लाना है, क्योंकि, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की समस्या लगातार बढ़ रही है.

प़ॉल्यूशन पर लगाम कसने की तैयारी में जुटी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से कहा, “इस महीने आईटीओ चौक, पीरागढ़ी, आश्रम चौक, आनंद विहार और महरौली सहित कई जगहों स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया और 24 अक्टूबर तक लगभग 47,343 मोटर चालकों को प्रदूषण या खत्म हो चुके पीयूसी प्रमाणपत्रों के बिना पकड़ा गया. बता दें कि, प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने का अभियान जोरों पर है. ऐसे में अधिकारी गाड़ियों की आकस्मिक जांच कर रहे हैं.

दिल्ली एयर पॉल्यूशन के लिए देशभर में फेमस

वहीं, इस साल 24 अक्टूबर तक प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 2,50,761 चालान जारी किए गए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान पिछले साल 2,32,885 और 2022 में 1,64,638 चालान जारी किए गए थे. माना जा रहा है कि उल्लंघनों में यह बढ़ोत्तरी दिल्ली शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की मौजूदा समस्या को उजागर करती है, जो अपने उच्च वायु प्रदूषण के लिए जाना जाता है.

Back to top button