अमानक बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर लगा प्रतिबंध

अमानक बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर लगा प्रतिबंध

अमानक पाये गये बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पी.सी. पटेल ने लगाया है।
श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि मैसर्स ऋषिश्वर कृषि सेवा केन्द्र जग्गा रोड़ अम्बाह से नमूना लेकर परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था।

परीक्षण उपरांत बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड-2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपसंचालक श्री पटेल ने इन बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगाया है।

Back to top button