अमानक स्तर के तार एवं हीटर पर रोक – महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा

अमानक स्तर के तार एवं हीटर पर रोक - महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा ने कहा है कि ऊर्जा विभाग की पहल पर अमानक स्तर के तार एवं हीटर को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। लोग इसका उपयोग न करें, इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने गत दिवस प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया है। यह बात उन्होंने विद्युत विभाग के सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कही।

महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा ने कहा कि अमानक स्तर का तार एवं कॉइल, हीटर का उपयोग करने से विद्युत की खपत भी अधिक होती है। इसलिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग ने प्रतिबंधित लगा दिया है। इस कारण मुरैना जिले पर लगभग 70 करोड़ रूपये का भार भी आता है। उन्हांने कहा कि लोग अमानक स्तर का तार एवं हीटर का उपयोग न करें विद्युत विभाग सभी से अपील करना चाहता है।

श्री शर्मा ने कहा कि इसके बाद दुकानदार एवं कनेक्शनधारियों पर कार्यवाही होगी। कार्यवाही में निष्पक्षता, पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जायेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि इसके लिये विद्युत विभाग ने टीमें गठित कर दी है, वे कार्यवाही करेंगी। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने, लोगों की समस्याओं को सुनने के लिये कैम्प लगाये जायेंगे, कैम्पों में तहसीलदार एवं टीआई स्तर के अधिकारी लोगों को प्रेरित करेंगे। विद्युत की चोरी रूके, इसके लिये हम सबको सहयोग करना अतिआवश्यक होगा।

Back to top button