आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी को हुए 16 साल पूरे

मुंबई  । बॉलीवुड कपल आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की  कल वेडिंग एनिवर्सरी थी। यह बालीवुड कपल अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहा है। वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर कपल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर एक दूसरे को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी है।
फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कर पति को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘यह काफी लंबा सफर रहा है! श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ यह सफर काफी लंबा रहा। हैप्पी एनिवर्सरी। इसके साथ ही ताहिरा ने पिछले साल गलत तारीख पर बधाई देने वाली बात भी याद करते हुए लिखा-आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी।
उन्होंने आगे लिखा ‘जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं। शेयर की गई तस्वीरें आयुष्मान और ताहिरा दूल्हा-दुल्हन के गैटअप में बेहद प्यारे लग रहे हैं। बता दें, इस कपल ने साल 2008 में शादी रचाई थी और शादी के बाद दो बच्चों बेटे विराजवीर और बेटी वरुष्का का स्वागत किया।आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं।

Back to top button