महिला हिंसा रोकने ऑटो रिक्शा चालकों को किया जागरूक
ग्वालियर। विश्व महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता के लिए आईएमए, ग्वालियर ऑब्सट्रेट्रिक गायनोलॉजिकल सोसायटी, विमेंस डॉक्टर्स विंग आईएमए एवं सि स हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान में कटोराताल चौराहा पर ऑटो रिक्सा चालकों के लिए महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऑटो रिक्सा चालकों की गाड़ियों पर यह ऑटो रिक्शा महिलाओ का स मान करती है और महिलाओ की सुरक्षा के लिए तत्पर है, इस सन्देश के साथ स्टीकर लगाये गये।
फोगसी की राष्ट्रीय महिला उन्मूलन समिति की सदस्य डॉ अचला सहाय शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश ऑटो रिक्सा चालकों को महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिये संवेदनशील बनाना, प्रोत्साहित करना और होने वाली घटनाओं को रोकने में उनकी अहम भूमिका को दर्शाना है। कार्यक्रम में रिक्शा चालकों का उनके अ’छे कार्यों के लिये स मान भी किया गया। अवसर पर डॉ प्रियमदा भसीन, डॉ प्रशांत लहारिया, डॉ नीरज शर्मा, डॉ मोनिका जैन, डॉ अमित रघुवंशी, डॉ वीना प्रधान, डॉ रीता मिश्रा, डॉ उर्मिला त्रिपाठी, डा नीलम राजपूत, डॉ सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।