शिवजी की बारात में झूमें सुर-असुर और श्रद्धालु; कोलुआ महादेव मंदिर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित हुआ शिव कला अभिव्यक्ति कार्यक्रम
शिवजी की बारात में झूमें सुर-असुर और श्रद्धालु; कोलुआ महादेव मंदिर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित हुआ शिव कला अभिव्यक्ति कार्यक्रम
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर देर रात्रि तक चले शिव कला अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। सबसे आकर्षक प्रस्तुति शिव सती विवाह के रूप में देखने को मिली। इस अवसर पर भोलेनाथ की बारात में सुर असुर सहित उपस्थित भक्तगण भी शामिल हुए और झूमकर नाचते गाते रहे।
मध्य प्रदेश शासन के संस्कृत विभाग भोपाल के सहयोग से एवं मुरैना जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अंबाह एसडीएम श्री अरविंद माहौर ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री जिनेश जैन, कार्यक्रम समन्वयक श्री दिनेश त्यागी और मंच संयोजक संचालक डॉ. सुधीर आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजन के उद्देश्य और कोलुआ महादेव के महात्म्य का वर्णन करते हुए संचालक श्री सुधीर आचार्य ने शिव आराधना के लिए शास्त्रीय संगीत गायिका कीर्ति दुबे भोपाल के भजनों से श्रीगणेश कराया। कीर्ति दुबे को सहयोगी गायक योगेश शर्मा, संगीतकार प्राण कृष्ण साईं, रामसेवक शर्मा और तन्मय ने साथ दिया।
इसके बाद बुंदेलखंडी लोकगायक शुभम् यादव-संजय यादव ने शिव महिमा और शिव विवाह गीतों से भावविभोर कर दिया। सबसे अंत में देर रात सती लीला अन्तर्गत शिव विवाह का भावप्रवण मंचन साठ कलाकारों द्वारा किया गया। सती लीला नाट्यमंचन में राहुल यादव शुभ्रा भट्ट मिलन सिंह अंतिम सोनी विकास पारुल पायल कुसुम प्रियंवदा पूजा भूमि राधिका की प्रस्तुतियां मनोहारी रही।
कार्यक्रम के समापन पर कलाकारों का पुष्प वर्षा कर जन सम्पर्क विभाग, जनपद पंचायत अम्बाह की ओर से अमित शर्मा एवं अरविंद मावई, बालकृष्ण शर्मा और अंकित मिश्रा ने अभिनन्दन किया। अंत में श्री सुधीर आचार्य ने आभार व्यक्त किया।