सहायक शिक्षक श्रीमती संगीता सिकरवार ने पहली बार मतदान दल में जाने पर खुशी जाहिर की

मुरैना 16 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में सहायक शिक्षक श्रीमती संगीता सिकरवार बताती है, कि नौकरी लगने के उपरांत मैं पहली बार मतदान दल में मतदान कराने के लिये जा रही हूं। आज 16 नवम्बर को मैंने ईव्हीएम प्राप्त की, अपने आपको को खुशी मेहससू हो रही है कि हम सभी मतदान सम्पन्न करायेंगे। मेरी ड्यूटी सुमावली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी है। मैं खुशी-खुशी मतदान दल में जा रही हूं। मैं प्रशासन को आश्वस्त करती हूं, कि मतदान बिना बाधा के सम्पन्न कराकर लौटूंगी।