टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के घर असम पुलिस की रेड, यादवेंद्र सिंह बुंदेला टीकमगढ़ सीट से प्रत्याशी
टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के घर असम पुलिस की रेड, यादवेंद्र सिंह बुंदेला टीकमगढ़ सीट से प्रत्याशी
भोपाल। प्रदेश के टीकमगढ़ विधान सभा से पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर सुबह सुबह असम और मध्यप्रदेश पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। मामला गंभीर बताया जा रहा है। चुनावी समय इस प्रकार की कार्रवाई से सभी हतप्रभ हैं। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि धोखाधड़ी के किसी मामले में असम की एक अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। यह मामला पूरी तरह यादवेंद्र के बेटे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। असम पुलिस के अधिकारी घर के अंदर यादवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके परिजन से पूछताछ कर रहे हैं।
यथार्थ हॉस्पिटल में दस्तावेज जब्त
निवाड़ी जिले के ओरछा में आयकर विभाग ने छापा मारा है। आईटी की टीम ने यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल पर दबिश दी है। सुबह से ही छापामार कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कुछ दस्तावेजों को टीम ने कब्जे में भी ले लिया है।