आशीष की योजना ने संवाद कार्यक्रम को सुगम और सरल बनाया

आशीष की योजना ने संवाद कार्यक्रम को सुगम और सरल बनाया

• युवा और व्‍यवहारकुशल अग्रवाल ने टीम का हर क्षण हौसला बढाया
• समय पर सभी आवश्‍यक जानकारियां संवाद संस्‍थानों को मिलता गया

रिपोर्ट- नीरज शिवहरे

भोपाल। आजके दौर में संवाद का कार्यक्रम बहुत तेज हो गया है। तेज के साथ तथ्‍यपरक भी हो तो अखबार और टेलीविजन के पत्रकारों को और भी सरल और सुगम हो जाता है। किसी पत्रकार को सूचना और उससे जुडे तथ्‍यों के अलावा और क्‍या चाहिए। यह सबसे बडी आवश्‍यकता और चुनौती दोनो है। इस प्रकार की चुनौतीपूर्ण भूमिका को भाजपा के नये मीडिया प्रमुख आशीष अगवाल ने बखूबी पूरा किया है। उनका संवाद कार्यक्रम और प्रतिदिन वरिष्‍ठ नेताओं की पीसी कराना और पार्टी की रीति नीति से मीडिया संस्‍थानों को समय समय पर अवगत कराना आशीष की दूरदृष्टि को दर्शाता है।यह उनकी कुशल रणनीति का एक हिस्‍सा है।वे अपनी टीम के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम को अंजाम देते हैं।

वे युवा हैं और उनकी सोच भी दूरगामी है। यही कारण है कि वि धान सभा चुनावों में बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों को सभी जानकारी समय पर मिल सके इसके लिए उन्‍होंने मीडिया दिग्‍दर्शिका का प्रकाशन भी कराया। इसमें सभी आवश्‍यक जानकारी मौजूद रही।

यह कहना अति श्‍योक्ति नही होगी कि विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश ने मीडिया विभाग को उन्नत तकनीक से लैस करने के साथ 25 सितंबर से मतदान दिवस 17 नवंबर तक हर जानकारी, सूचना और मीडिया के उपयोग से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का कार्य किया है ।आशीष के निर्देशन में भाजपा मीडिया विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के बंसल वन में अत्याधुनिक सुविधाओं के परिपूर्ण स्टेट मीडिया सेंटर बनाया गया। इसके साथ ही प्रदेश के 6 संभागों में संभागीय मीडिया सेंटर खोले गए।

भाजपा मध्यप्रदेश का नवीन मीडिया सेंटर पत्रकारिता जगत में आई क्रांति के अनुरूप राष्ट्र्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए मीडिया की सुविधा की दृष्टि से तैयार किया गया। 24 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ बंसल वन स्थित स्टेट मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।आशीष अगवाल के लिए यह क्षण किसीऐतिहासिक उपलब्धि से कम नहीं है। बता दें कि इसी प्रकार इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना व सागर में संभागीय मीडिया सेंटर का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधिवत शुभारंभ किया।

प्रतिदिन हुईं पत्रकार वार्ताएं
प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रतिदिन पार्टी के एक वरिष्ठ की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, साथ ही चुनाव प्रचार के लिए प्रदेशभर में आयोजित रोड शो व जनसभाओं के साथ चुनावी गतिविधियों के समाचार भी प्रदेश मीडिया सेंटर से जारी किए गए। प्रिंट मीडिया के लिए एक ओर प्रेस-विज्ञप्ति एवं फोटोग्राफ्स वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्र्रॉनिक्स मीडिया के लिए रोड शो, जनसभाओं के लाइव लिंक और विजुअल भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। संपूर्ण चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मीडिया प्रतिनिधियों से साक्षात्कार कराने की व्यवस्था भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button