चुनाव जीतते ही हुजूर विधायक रामेश्वर उतरे सडक पर,कोलार सिक्सलेन का निरीक्षण; समय सीमा में काम पूरा करने का बचन दिया
चुनाव जीतते ही हुजूर विधायक रामेश्वर उतरे सडक पर,कोलार सिक्सलेन का निरीक्षण; समय सीमा में काम पूरा करने का बचन दिया

भोपाल। अपनी जीत से उत्साहित हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने औचक निरीक्षण किया वो भी कोलार के सिक्स लेन सडक का । आनन फानन में सडक पर उतरे श्री शर्मा ने आम आदमी से लेकर अधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि हर हाल में इस सडक का काम समय सीमा में ही होना चाहिए। बता दें कि चुनाव जीतते ही विधायक रामेश्वर शर्मा सोमवार सुबह कोलार रोड सिक्सलेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने काम को देखा और अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शर्मा ने लगाई है जीत की हैट्रिक
एक दिन पहले ही शर्मा ने जीत की हैट्रिक लगाई थी और कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 97 हजार 910 वोटों से हराया है। देर रात तक जीत का जश्न मना और सोमवार सुबह होते ही शर्मा मैदान में उतर गए। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने कोलार में बन रहे कुल 222 करोड़ रुपए लागत के सिक्सलेन प्रोजेक्ट का करीब दो घंटे निरीक्षण किया।
यह भी दिया है निर्देश
सर्वधर्म पुल से कोलार तिराहे के बीच हिस्से के निर्माण में तेजी लाई जाए।
जिन जगहों पर स्ट्रीट लाइट का काम बचा है, वह भी तेजी से करें।
सिक्स लेन की सभी एप्रोच रोड का निर्माण कम से कम 50 मीटर तक हो।
ड्रेनेज सिस्टम एवं नाला नाली के निर्माण का काम जल्दी निपटाया जाए।
शर्मा बोले- जितनी बड़ी जीत जिम्मेदारी उतनी बड़ी
तीसरी बार विधायक बने रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जनता ने जितनी बड़ी जीत दी है, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करना है। जनता का मत रूपी आशीर्वाद मेरे ऊपर एक ऋण है। इस ऋण को चुका तो नहीं सकता लेकिन सेवा के संकल्प को पूरा करने में कोई कसर नहीं रहने दूंगा।