शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर ग्वालियर-भिंड-ग्वालियर के मध्य श्रद्धालुओं हेतु विशेष गाडी का प्रबंध
रेल प्रशासन द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के यात्रा करने की सम्भावना को देखते हुए विशेष प्रबन्ध करते हुए मेला विशेष गाडी का सञ्चालन किया जा रहा है | जिसका विवरण निम्नानुसार है :
• दिनांक :14.10.23 को एक मेला स्पेशल गाडी ग्वालियर-भिंड-ग्वालियर के मध्य संचालित की जाएगी, जो की समय 11:45 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय 14:15 बजे भिंड पहुचेगी | भिंड स्टेशन से समय 14:30 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय 17:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुचेगी |