मुरैना शहर में रामजानकी मंदिर में तोरणद्वार, फूल सजावट, भजन-कीर्तनों का हो रहा आयोजन; बांके बिहारी मंदिर पर भी एल.ई.डी, सजावट आदि की व्यवस्था की गयी
मुरैना शहर में रामजानकी मंदिर में तोरणद्वार, फूल सजावट, भजन-कीर्तनों का हो रहा आयोजन; बांके बिहारी मंदिर पर भी एल.ई.डी, सजावट आदि की व्यवस्था की गयी
मुरैना 21 जनवरी 2024/भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के आदेशानुसार एवं 14 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देशों के तहत मुरैना जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जिले स्तर पर सभी शहर, ग्राम, वार्डो, नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, आमजन के सहयोग से विशेष सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से एवं मंदिर समितियों के माध्यम से मंदिर, सड़क, वार्ड, मोहल्ला आदि में साफ-सफाई, समस्त मंदिरों में साज-सज्जा एवं लाइटिंग तथा दीप प्रज्जवलन, रामचरित मानस का पाठ, रामधुन, रामकीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान झांकी, कलश यात्रा आदि के कार्यक्रम चल रहे है। तहसील अम्बाह के अन्तर्गत सिहोनियां में स्थित श्रीराम मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुरैना शहर में स्थित रामजानकी मंदिर में तोरणद्वार, फूल सजावट, भजन कीर्तन आदि कराये जा रहे है।
बांके बिहारी मंदिर पर भी एल.ई.डी, सजावट आदि की व्यवस्था की गयी है। सबलगढ़ नगर में स्थित माफी औकाफ का श्रीराधा-कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ के नेतृत्व में कराया जा रहा है।
सबलगढ़ नगर में स्थित श्रीराम मंदिर में झांकी सजावट, एल.ई.डी. प्रसादी आदि की व्यवस्था की गयी है। जौरा नगर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में सुन्दरकांड, एल.ई.डी., साजसज्जा आदि की गयी है।
मुरैना जिले के सभी नगरों में मंदिरों पर लाइटिंग, साज-सज्जा, साफ सफाई की गयी है। 20 जनवरी को पुरातात्विक महत्व के स्थान मितावली में श्रीरामधुन भजन का भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जनप्रतिनिधिगण एवं संतजन तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरान्त प्रशादी वितरण आदि कराया गया। इसके अतिरिक्त 21 जनवरी रविवार को सामाजिक संस्था पहल के माध्यम से मुरैना शहर स्थित विस्मिल संग्रहालय के सामने भजन संध्या का आयोजन किया गया।