शासकीय आईआई में जेबीएम ऑटो लिमिटेड की अप्रेन्टिसशिप प्लेसमेंट मेला 28 को
शासकीय आईआई में जेबीएम ऑटो लिमिटेड की अप्रेन्टिसशिप प्लेसमेंट मेला 28 को
शासकीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि जेबीएम ऑटो लिमिटेड की अप्रेन्टिसशिप प्लेसमेंट मेला 28 फरवरी को आईटीआई परिसर में आयोजित किया गया है। यह मेला दोपहर 1 बजे लगेगा। मेले में जेबीएम ऑटो लिमिटेड सानद गुजरात द्वारा 10वीं एवं 12वीं पास युवकों को 12 हजार स्टाईपेंड पर रखा जायेगा।
आईटीआई पास युवाओं को 12 हजार 500 और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीण युवाओं को 15 हजार रूपये पर रखा जायेगा। मेले में भाग लेना चाहते हैं तो 28 फरवरी को शासकीय आईटीआई जरेरूआ एबी रोड मुरैना पर समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों की दो-दो छायाप्रति, बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। अपरेंटिस हेतु भर्ती नियमों एवं कंपनियों की शर्तों के अनुसार की जायेगी। अपरेंटिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।