एपल का राजस्व 120 अरब डॉलर, भारत में बड़ा मार्केट
एपल का राजस्व 120 अरब डॉलर, भारत में बड़ा मार्केट
नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली एपल का राजस्व अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में दो फीसदी बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा है। भारतीय कारोबार में इस दौरान दो अंकों से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह फीसदी बढ़कर 69.7 अरब रहा है।
कुक ने कहा कि कंपनी ने मलयेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड, तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब सहित अन्य उभरते बाजारों में ऐतिहासिक राजस्व दर्ज किया है। आईपैड बिक्री 25 फीसदी घटकर सात अरब डॉलर रही।