रविवारीय अवकाश के अलावा आंगनवाड़ियों के लिये 13 अवकाश स्वीकृत
रविवारीय अवकाश के अलावा आंगनवाड़ियों के लिये 13 अवकाश स्वीकृत
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने आंगनवाड़ियों में रविवारीय अवकाश के अलावा 13 अवकाश घोषित किये है। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र वर्ष में 300 दिवस खुलना अनिवार्य है।
शेष 65 दिवसों में से 52 दिवस रविवारीय अवकाश के अलावा अतिरिक्त शेष 13 दिवस का स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अवकाश नियत किया गया है।
जिसमें 8 मार्च को महाशिवरात्री, 25 मार्च को होली, 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, महर्षि गौतम जयंती, 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को ईद जुहा, 17 जुलाई को मोहर्रम, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 12 अक्टूबर को दशहरा विजयादशमी, 31 अक्टूबर को दीपावली, 15 नवम्बर को गुरूनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस के लिये आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया है।