राहुल के लिये नाराज कांग्रेस ने दिया मौन धरना; गांधी की जगह सुभाष बनना पड़ेगा- नेताप्रतिपक्ष

राहुल के लिये नाराज कांग्रेस ने दिया मौन धरना; गांधी की जगह सुभाष बनना पड़ेगा- नेताप्रतिपक्ष

भोपाल ! मप्र की कांग्रेस बहुत नाराज है, क्‍योंकि असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोक दिया गया है। इसी कारण से मंगलवार को राजधानी में कांग्रेस ने मौन रहकर धरना दिया । बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है।

इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे। दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची थी, जहां असम पुलिस ने उन्हें रोक दिया। राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर में जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी।

राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका: दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- मेरा बस एक ही ऐतराज है कि 22 जनवरी को नरेंद्र मोदी ने जिन सभी लोगों को अयोध्या आमंत्रित किया था, वो वहां उपस्थित हो गए। जिनको आमंत्रित नहीं किया था, उनसे कहा था कि आप जहां हैं वहां मंदिर में जाइए। राहुल गांधी ने मंदिर में जाने के लिए पहल की, लेकिन उन्हें क्यों रोक दिया गया? इसका उत्तर ना भाजपा के पास है। ना भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के पास है और ना प्रधानमंत्री के पास है।

श्री सिंह ने कहा- राम राज्य की यह लोग बात करते हैं, क्या यही राम राज्य है? हम अकेले मंदिर में जाएंगे और किसी को नहीं जाने देंगे। इसी अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या जाने का आमंत्रण राहुल गांधी को नहीं मिला था।

सिंघार बोले- जर्मनी से एक नया हिटलर यहां आ गया
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- जिस तरह से देश में माहौल चल रहा है, वह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। युवाओं, अर्थव्यवस्था, महंगाई की बात नहीं हो रही है। आज जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा को रोका गया। आज सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है और मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आज गांधी की जगह सुभाष चंद्र बोस बनना पड़ेगा, क्योंकि इस देश और लोकतंत्र को बचाना है।

सिंघार ने कहा- न्याय यात्रा आम आदमी के अधिकार की यात्रा है। यह राहुल गांधी की अपनी यात्रा नहीं है। आम लोग यात्रा से जुड़े हैं, मुझे लगता है कि जर्मनी से एक नया हिटलर यहां आ गया, और हिटलर शाही चालू हो गई। 2024 के बाद ऐसा ना हो के देश में चुनाव ही ना हो।

Back to top button