नीमच मंडी आगामी तीन दिन बंद रहेगी सूचना जारी किया

भोपाल। प्रदेश की प्रमुख सब्जी मंडियों में शामिल नीमच मंडी आगामी तीन दिन बंद रह सकती है। नीमच कृषि उपज मंडी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी औषधि और मसाला उपज मंडी है। यहां नीमच जिले के साथ-साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी किसान अपनी उपज लेकर मंडी आते हैं।शुक्रवार को मंडी प्रबंधन के द्वारा 3 दिवसीय अवकाश की घोषणा की गई है। 25 नवंबर से 27 नवंबर सोमवार तक मंडी में अवकाश रहेगा। दरअसल 25 नवंबर को बैंक अवकाश, 26 नवंबर को रविवार अवकाश और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के पर्व के चलते मंडी बंद रहेगी।
इस दौरान किसान भाइयों से मंडी प्रशासन ने अपील की है कि वे उक्त अवकाश के दिनों में अपनी उपज लेकर मंडी में न आए, जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। क्योंकि अवकाश के दिनों में उपज की नीलामी बन्द रहेगी।