मनमोहक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ एक शाम बेटियों के नाम

मनमोहक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ एक शाम बेटियों के नाम

ग्वालियर बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की प्रदेश संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने बताया कि संस्था द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले मे चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव की श्रंखला में “एक शाम बेटियों के नाम गायन एवम नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष महेंद्र यादव एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश अग्रवाल ,कमल माखीजानी,अनुराग यादव, प्रवीण पवार थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की।

अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भगवान श्री गणेश की वन्दना के साथ ज्योति तोमर ने ,अक्षरा जादौन त्रिशा अहिरवार, ने मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही शिखा नृत्य एकेडमी,शिवा नृत्य एकेडमी,नृत्य कला ग्रुप, नृत्यांजली समूह द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी एवं भव्या भावनी बरुआ ने भव्या भावनी ने चाप तिलक सब छीन लियो मोसे नयना मिला के एवं गौरी पंडित,ने गायन की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने सभी बच्चियों को शील्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम का संचालन नूपुर गोयल एवम आभार रश्मि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ममता तोमर,काजल,गीता सूर्यवंशी,राखी परमार,प्रिया प्रजापति, रेणु साहू,पम्मी खान उपस्थित रही।

Back to top button