मुझ पर भी हुई डोरे डालने की कोशिश लेकिन मैंने कहा यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं
मुझ पर भी हुई डोरे डालने की कोशिश लेकिन मैंने कहा यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं

सरकार के दबंग मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर में एक कार्यक्रम में बेबाक होकर बोले
भोपाल। प्रदेश सरकार में अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में आने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव एक बार फिर सुर्खियों में चल रहे हैं। हुआ यूं कि एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि-मुझ पर भी डोरे डालने की कोशिश की। लेकिन मैंने कहा कि यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौरई में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल तक विपक्ष में रहा। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे। श्यामा चरण शुक्ल मुख्यमंत्री रहे, मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री रहे, मैं 20 साल विपक्ष में रहा। लेकिन आज कल तो आदमी जरा से में बिक जाते हैं।
749 लाख की लागत के ब्रिज का किया भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान मंत्री भार्गव ने ग्राम चौरई में 749 लाख रुपए की लागत से नदी पर बनने वाले ब्रिज का भूमि पूजन किया। साथ ही रानी अवंतीबाई मंगल भवन का लोकार्पण किया। गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम चौरई व भटुआ टोला के बीच कैथ नदी बहती है। जिससे भटुआ टोला के निवासियों को मुख्यमार्ग (चौरई तक) आने जाने में बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग पूर्णतः बंद हो जाता है। इसी को देखते हुए नदी पर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।