अमित शाह 4 नवंबर को चंबल संभाग में सभाओं को करेंगे संबोधित , रोड शो; ग्वालियर, शिवपुरी एवं श्योपुर में होगी बडी जनसभा, 2 रोड शो करेंगे
अमित शाह 4 नवंबर को चंबल संभाग में सभाओं को करेंगे संबोधित , रोड शो; ग्वालियर, शिवपुरी एवं श्योपुर में होगी बडी जनसभा, 2 रोड शो करेंगे

भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान श्री अमित शाह जी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभाओं एवं 2 रोड शो करेंगे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।बताया जा रहा है कि भाजपा को मजबूत करने और पार्टी के आंतरिक विरोध पर लगाम लगाने के लिए शाह को चंबल संभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं। एक प्रकार से देखा जाये तो चंबल और मालवामें भाजपाको बीते चुनाव में काफी बढत मिली थी। यही कारण् है कि भाजपा इस बार इस फीगर को बनाये रख्ना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है।