विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित 

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को संसद में विपक्ष ने अडानी मामले समेत अन्य गंभीर विषयों को लेकर दोनों ही सदनों में जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा के साथ ही साथ लोकसभा की भी कार्यवाही कल गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। शतीकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया था। इसे देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद लोकसभा में दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के सांसदों ने पुन: जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। हंगामें के बीच में ही लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में भाजपा के पहली बार के सांसद अरुण गोविल ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबंधित पूरक सवाल पूछे। इन सवालों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दिया गया। इससे पहले स्पीकर ओम बिड़ला ने आसन के निकट पहुंचे नारेबाजी करते विपक्षी सदस्यों से अपना स्थान ग्रहण करने को कहा और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा और विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जिसे देखते हुउ स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा की भी कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
सुबह हंगामें के चलते पहले कुछ देर के लिए स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे जैसे दोबारा शुरू की गई तो कुछ विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पहले तो सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को मनाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही को कल गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।इस प्रकार अडानी व अन्य महत्वपूर्ण मामलों को लेकर विपक्ष के द्वारा किए जा रहे जोरदार हंगामें के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दूसरे दिन भी नहीं चल सकी। सोमवार और बुधवार दोनों ही दिन हंगामें के चलते दोनों ही सदनों को आगामी दिवस के लिए स्थगित करना पड़ा है। आगे भी हंगामें के आसार बने हुए हैं। 

Back to top button