अम्बाह एसडीएम श्री माहौर ने पोरसा के विभिन्न छात्रावासों का किया निरीक्षण

मुरैना 09 दिसम्बर 2023/अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री अरविन्द माहौर ने शुक्रवार को पोरसा विकासखण्ड के विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्दी से बचाव के लिये बिस्तर, कंबल, भोजन बनाने की व्यवस्था, नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता आदि का जायजा लिया।
उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि छात्रों को निर्धारित मीनू अनुसार नाश्ता एवं भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने छात्रों को बेहतर शिक्षण प्राप्त करते हुए खेल गतिविधियों में सहभागिता करने के लिये प्रोत्साहित किया। छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए।