कांग्रेस के सारे प्रत्याशी धराशाही देवास जिले की पांचों विधानसभा कांग्रेस मुक्त

कांग्रेस के सारे प्रत्याशी धराशाही देवास जिले की पांचों विधानसभा कांग्रेस मुक्त

देवास 3 दिसंबर | जिले की पांच विधानसभा सीटों को जीतकर भाजपा संगठन की शक्ति को मजबूती देकर मिशन 2024 और सशक्त कर इतिहास रच दिया ।

जिस तरह देवास के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर यह दर्शा दिया की युवा, महिलाओं और बुद्धि जीवी वर्ग ने जागरूक होकर यह संदेश दिया कि उसे आज केवल सबका साथ ,सबका विश्वास और सबका विकास चाहिए। आज उसके लिए सबसे जरूरी देश के मुद्दे और सर्वोच्च नेतृत्व चाहिए जो देश का विकास और देश का सम्मान बढ़ता हो ।

साथ ही युवा मतदाता यह भी समझने लगा है की देश केवल लोकसभा जीत कर नीति निर्धारण नहीं बनाई जा सकती उसके लिए राज्यसभा सदस्य भी चाहिए और राज्यसभा सदस्य केवल राज्य जीतकर ही सुनिश्चित किया जा सकता है । लोकसभा और राज्य सभा में देश के लिए कानून पास किया जा सकता , बस फिर क्या था , देश हित और कुशल नेतृत्व के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर अपने अधिकार का उपयोग किया और बंपर वोटिंग कर मत प्रतिशत बढ़ा दिया और सब जानते है जब जब मत प्रतिशत बढ़ता भाजपा की लगभग जीत तय मानी जाती है । और यही देखने को मिला ।

जिसका परिणाम भाजपा को अपेक्षा से कई ज्यादा सीटों पर विजयश्री दिला दी।
देवास विधानसभा सहित जिले कि खातेगांव, बागली सोनकच्छ ,हाटपिपल्या पांचों विधानसभा पर अपना परचम लहरा दिया ,जो मध्यप्रदेश स्थापना के बाद का पहला इतिहास है जब देवास की 5/5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की,

जिसमे (1) देवास से श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को 26956 मतों से हराया

117422 / 90466 = 26956

(2)सोनकच्छ से डॉ राजेश सोनकर ने कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा को 25437 मतों से हराया

(108869/83432 = 25437 वोटो से जीत)

(3)हाटपिपल्या से मनोज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजविरसीह बघेल को 4142 से हराया

( 89842 / 85700 = 4142 वोटो से जीत )

(4)बागली से मुरली भंवरा ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भोंसले को 7779 मतों से हराया

(105320 / 97541 = 7779 वोटो से जीत )

(5)खातेगांव से आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी को 12543 मतों से हराया

( 98629/86087= 12543 वोटो से जीत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button