’’मद्य निषेध संकल्प दिवस’’ 30 जनवरी को

’’मद्य निषेध संकल्प दिवस’’ 30 जनवरी को

मुरैना 23 जनवरी 2024/महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर ’’मद्य निषेध संकल्प दिवस’’ का आयोजन किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, नशीली दवा, पादक पदार्थ, दृव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाना और उन्हें मादक दृव्य पान, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट, मदिरापान त्यागने के लिये संकल्प दिलाना है। संकल्प लेने वालो से संकल्प पत्र भरवाने एवं शपथ पत्र भरवाने का कार्य किया जाना है। नशा प्रवृति की रोकथाम के लिये जन जाग्रति एवं जन चेतना का निर्माण किया जाना है।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया है, कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है। 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कार्य किये जाये। कलेक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी जी की जयंती पर व्याख्यान, वेवीनार आदि आयोजित कराये जाये। नशामुक्ति के लिये जनजागृति के लिये रैली, नुक्कड नाटको का मंचन कराया जाये। उन्होंने बताया कि स्थानीय विद्यालयो में नशामुक्ति विषयक प्रतियोगिताएं प्रश्न मंच का आयोजन कराया जाये।

ग्राम सभाओं में नशामुक्त ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कराये जाकर, पालन कराया जाये। ग्राम, नगरीय स्तर पर स्थानीय व्हाटसएप ग्रुप तैयार किये जाकर व्हाटसएप ग्रुपों में नशामुक्ति के संदेशो एवं लघु फिल्मों को भेजा जाये। ग्राम, शहरी स्तर पर नशामुक्ति अभियान के लिये स्थानीय वॉलेंटियर तैयार किये जाये।

नशा पीडितो के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण केम्पों का आयोजन कराया जाये। नशामुक्ति भारत अभियान अन्तर्गत गतिविधियों को (एनएमबीए) पोर्टल पर दर्ज की जाये। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, ताकि समाज में पनप रहे नशा सेवन के प्रचलन तथा इससे होने वाले अपराधों को भी रोका जा सके। कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिवेदन उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुरैना की ई मेल आईडी pswmor@nic.in पर भेजना सुनिश्चित करें।

Back to top button