प्रेम कहानी के बाद युद्ध भूमि में दिखेंगे शाहिद कपूर!

प्रेम कहानी के बाद युद्ध भूमि में दिखेंगे शाहिद कपूर!

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में शामिल शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। शाहिद अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबर है कि उन्हें एक नई फिल्म ऑफर की गई है। फिल्म में अभिनेता को छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने का ऑफर दिया गया है।

शाहिद की अगली फिल्म के लिए ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय से बातचीत चल रही है, जिसमें दोनों के किसी हिस्टॉरिकल फिल्म पर साथ काम करने की चर्चा है। हालांकि, फिल्म की औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है फिल्म का बजट काफी भारी भरकम होने वाला है। शाहिद की यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी के पराक्रम और शौर्य को दर्शाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी भारतीय सिनेमा की अब तक की महंगी फिल्मों में से एक होगी।

बता दें कि डायरेक्टर अमित राय को इस तरह के विषयों पर काम करना काफी पसंद है। यही वजह है कि उनकी स्टोरी और विजन से प्रोड्यूसर्स भी काफी प्रभावित हुए हैं और अब कास्ट को फाइनल करने की बात चल रही है। कास्ट की बात छिढ़ते ही सबसे पहले नाम शाहिद कपूर का आया है।

शाहिद ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करने पर अपना भरपूर उत्साह दिखाया है और इसमें काम करने के लिए हां कह दिया है। प्रोड्यूसर्स अब इसके लिए फाइनेंसर्स और स्टूडियो की तलाश में जुट गए हैं। किसी टाॅप स्टूडियो के फिल्म से जुड़ने के बाद ही उनका नाम और फिल्म को औपचारिक रूप से अनाउंस किया जाएगा।

Back to top button