आयुष्मान कार्ड बनने से श्रीमती फूलवती के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ निःशुल्क
आयुष्मान कार्ड बनने से श्रीमती फूलवती के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ निःशुल्क
नगर निगम मुरैना के सुभाषनगर निवासी 60 वर्षीय श्रीमती फूलवती के कूल्हे का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से आसान हुआ है। सुभाष नगर निवासी 60 वर्षीय श्रीमती फूलवती लम्बे समय से टूटे हुये कूल्हे से परेशान थी, वह दर-दर की ठोकरे खा रही थी, कि शायद मेरे कूल्हे का ऑपरेशन हो जाये।
चूंकि पुत्र भी आर्थिक रूप से कमजोर था, मेहनत, मजदूरी और मूंंगफली बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। ऐसी परिस्थिति में अपनी मां के कूल्हे का ऑपरेशन कराना कठिन था। कूल्हे के ऑपरेशन में लगभग 70-80 हजार रूपये का खर्च आ रहा था।
एक दिन जिला चिकित्सालय में श्रीमती फूलवती का बेटा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक चांदिल से मिला। उन्होंने अपनी मां कूल्हे के बारे में विस्तार से बताया। तब डॉ. दीपक चांदिल ने बताया कि यह तो फेक्चर है, इसमें 60-70 हजार रूपये आने की संभावना है। श्रीमती फूलवती के बेटे ने अपनी असमर्थता बताई। डॉ. चांदिल ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत निरामय योजना के बारे में बताया।
श्रीमती फूलवती के बेटे ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। कुछ समय बाद आयुष्मान कार्ड लेकर श्रीमती फूलवती का बेटा डॉ. दीपक के पास पहुंचा तो उन्होंने एक्सरे, ईसीजी, खून की जांच करने के बाद जिला चिकित्सालय में ही कूल्हे का ऑपरेशन आसानी से कर दिया। जिसका सारा खर्च श्रीमती फूलवती के आयुष्मान कार्ड से किया गया।
उस समय श्रीमती फूलवती ने बताया कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत निरामय योजना नहीं होती तो, हम जैसे गरीबों का ईलाज होना संभव नहीं था। हम केन्द्र सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते है।