एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ – कलेक्टर

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ - कलेक्टर

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा। यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गुरूवार को वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते समय कही। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रो-ऐक्टिव एप्रोच से टीबी उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है, निःसंदेह आमजन की जागरूकता और सहयोग से मध्यप्रदेश को शीघ्र ही टीबी मुक्त बनाने में हम सफल होंगे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर उन व्यक्तियों को लगेगा, जो पिछले 5 वर्षो से टीबी की बीमारी से ग्रसित होंगे। इसके अलावा टीबी मरीजों के संपर्क में आये व्यक्ति, पूर्व में टीबी का उपचार ले चुके व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित धू्रमपान कर रहे व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित डायबिटिज के मरीज, और अतिकुपोषित व्यक्ति, लोबीएमआई वाले व्यक्ति लगवा सकेंगे। कलेक्टर ने वयस्क बीसीजी टीकाकृत व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि मुरैना जिले की कुल जनसंख्या 24 लाख 184 है। जिसमें से 8 लाख 72 हजार 568 का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें 3 लाख 46 हजार 125 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। पौने 2 लाख पोर्टल पर अंकित कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में निर्धारित 26 स्थानों पर यह टीका लगाया जायेगा, इसके लिये टीमें गठित की जा रहीं है। यह टीका व्यक्ति के लिये हानिकारक नहीं है। मौके पर कई डॉक्टरों एवं वयस्क लोगों ने टीका आज लगवाया है।

प्रदेश के 26 ज़िलों में किया जायेगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश को टीबी मुक़्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। लगातार टीबी रोगियों की खोज कर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार टीबी को जड़ से ख़त्म करने के लिए वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रदेश के 26 ज़िलों में वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जायेगा। मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, राज्य स्तर से नामांकित किये गये नोडल अधिकारी श्री अचित वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद बंसल, डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, डीपीएम श्री एसपी श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Back to top button