ऑपरेशन “समय पालन” के अंतर्गत रेलगाड़ी में अनाधिकृत / अनावश्यक रुप से अलार्म चैन पुलिंग वाले यात्रियों के प्रति प्रशासन की सख्ती |
झाँसी मंडल यात्रियों की सुरक्षा तथा उनको समय से उनके गंतव्य तक पहुचने हेतु दृढ़ संकल्पित है I यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता किये बिना सभी सम्बंधित व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराया जा रहा है I इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल द्वारा सघन कार्यवाही करते हुए वित्तीय वर्ष 2023 की द्वितीय तिमाही में रेलवे एक्ट की धारा 141 के अंतर्गत अलार्म चैन पुलिंग के कुल 356 मामले पंजीकृत किये हैं I
जिसमें माह अगस्त में 118 प्रकरण, माह सितम्बर में 181 केस तथा माह अक्टूबर में अब तक कुल 57 केस दर्ज हुए हैं I
यात्रियों से अनुरोध है की वह बिना किसी पर्याप्त कारण के अलार्म चैन न खींचे जिससे यात्रियों को बेहद असुविधा होती है, स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेल प्रशासन की मदद करें, अवैध वेंडरो से खाद्य सामग्री न खरीदें तथा नियमित रूप से यात्रा टिकेट लेकर ही यात्रा करे I