तीन आईपीएस को भोपाल, ग्वालियर, भिंड का अतिरिक्त प्रभार
तीन आईपीएस को भोपाल, ग्वालियर, भिंड का अतिरिक्त प्रभार

भोपाल। एक नया परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ताजा घ्टनाक्रम के अनुसार मप्र राज्य शासन ने तीन आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग ने गुरुवार सुबह यह आदेश जारी किए।
निश्चल झारिया (सेनानी, 25वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल) को सेनानी, 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिवदयाल सिंह (14वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी, 17वीं वाहिनी विसबल, भिंड, विनीत कुमार जैन (सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी, 5वीं वाहिनी विसबल, मुरैना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।