*देश बाद में जोड़े राहुल पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू करवा ले* *- श्री नरेंद्र सिंह तोमर*

राजगढ़/हरदा, दिनांक 26/10/2023। केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को राजगढ़ और हरदा चुनावी प्रचार रहे। श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच का चुनाव नहीं है। यह चुनाव धर्म और अधर्म  के बीच होने वाला चुनाव है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो राम मंदिर के साथ खड़ी है, वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी है जो सनातन धर्म को खत्म करने वालों के साथ खड़ी है। आप लोगों को सोच विचार कर मतदान करना है। श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का डंका विश्व में बज रहा है। कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार और झूठ का सहारा लेकर अपनी वैतरणी पार करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है। खिलचीपुर में जनसभा के पहले केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की उपस्थिति में राजगढ़ के खिलचीपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी श्री हजारीलाल दांगी ने अपना नामांकन फार्म जमा किया।
*रोड़ शो में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री, जनता ने किया जोरदार स्वागत*
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खिलचीपुर में जनसभा के पूर्व रोड शो में शामिल हुए। श्री तोमर के साथ जीप में पार्टी प्रत्याशी श्री हजारीलाल दांगी, पार्टी जिलाध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर और पार्टी नेता सवार होकर जनता का आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे। जगह- जगह जनता पुष्प वर्षा कर पार्टी नेताओं का स्वागत कर रही थी। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर हाथ जोड़ते हुए जनता का अभिवादन कर भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने की अपील कर रहे थे। रोड़ शो में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे- आगे चल रहे थें। सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर केन्द्रीय मंत्री और पार्टी नेताओं का स्वागत किया ।
*राहुल गाँधी देश बाद में जोड़े पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू करवा ले*
श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खिलचीपुर के पार्टी प्रत्याशी श्री हजारीलाल दांगी हमारे पुराने साथी है, राजगढ़ के पार्टी प्रत्याशी श्री अमर सिंह यादव भी पुराने नेता है और आपके जिले के पूर्व विधायक भी हैं। इनकी जगह भी बहुत सारे लोग टिकट मांग रहे थे, क्योंकि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राजगढ़ जिले में बहुत सारे कार्यकर्ता हैं। जो चुनाव लड़ने की और जीतने की क्षमता रखते हैं। लेकिन टिकट तो एक ही को मिलता है, लेकिन आज राजगढ़ और खिलचीपुर विधानसभा में देखो सभी कार्यकर्ता मिलकर दोनों प्रत्याशियों की लड़ाई लड़ रहे है लेकिन कांग्रेसी क्या कर रहे है, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ रहे है। मैं राहुल गाँधी से यह कहना चाहता हूँ कि आप देश बाद में जोड़ना पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू कर लो।
*900 वचन देने वाली कांग्रेस 9 वचन भी पुरे नहीं कर सकी*
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम की गारंटी नहीं है, कांग्रेस झूठ और फरेब की गारंटी है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 900 वचन दिए लेकिन जब इनकी सरकार बनी तो 9 काम भी पूरे नहीं किये । सभा में श्री तोमर ने खिलचीपुर से भाजपा उम्मीदवार श्री हजारीलाल दांगी और राजगढ़ से भाजपा उम्मीदवार श्री अमर सिंह यादव को जिताने की अपील करते हुए कहा की हमारे प्रत्याशी श्री दांगी और श्री यादव दोनो की में जमानत दे रहा हूँ आप इन्हें जिताओ 5 वर्ष तक ये खिलचीपुर और राजगढ़ विधानसभा के विकास के लिए कार्य करेंगे।
*कुशवाह समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता भाजपा में हुए शामिल*
खिलचीपुर में सभा को पार्टी उम्मीदवार श्री हजारीलाल दांगी, जिलाध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए हर कार्यकर्ता से बूथ को विजय बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाने का आव्हान किया। सभा के दौरान कुशवाह समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद श्री डूंगर सिंह कुशवाह, समाज सेवी श्री प्रताप सिंह, श्री पीताम्बर सिंह, श्री भूपेन्द्र जमीदार सहित अन्य कार्यकर्ता काग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का  स्वागत किया। सभा में पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री प्रताप मंडलोई, नगर परिषद अध्यक्ष श्री राम जानकी मालाकार सहित पार्टी पदाधिकारी मंचासीन थें ।
*कांग्रेसी देख ले कि मोदी जी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा*
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरदा में प्रदेश सरकार के मंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री कमल पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि राम मंदिर बनाने की बात  बीजेपी करती है, लेकिन मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताती है, वे कांग्रेसी देख ले कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 से भव्य कार्यक्रम होगा और हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम लला विराजेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का झंडा संसार में लहरा रहा है, यहां तक की चंद्रमा पर भी भारत पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि हरदा में कमल पटेल की नामांकन रैली में जो लोग आए हैं उनका उत्साह देखकर और भारी संख्या देखकर में कह सकता हूं कि श्री कमल पटेल की जीत यहां से पक्की है। जनसभा को प्रदेश शासन के मंत्री श्री कमल पटैल ने भी संबोधित किया। मंच पर सांसद श्री डीडी उईके, जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, श्री गौरीशंकर मुकाती, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, श्री मनोहर लाल राठौर श्री गजेंद्र शाह सहित नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button