प्रदेश की 230 सीटों के लिए कुल 4359 फॉर्म जमा; अभी तक 3832 प्रत्याशी मैदान में सबसे अधिक अटेर में 41 नामांकन
प्रदेश की 230 सीटों के लिए कुल 4359 फॉर्म जमा; अभी तक 3832 प्रत्याशी मैदान में सबसे अधिक अटेर में 41 नामांकन
भोपाल। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख के बाद विधानसभा वार जमा हुए नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश में सबसे अधिक 41 नामांकन फार्म अटेर विधानसभा में जमा हुई है तथा दूसरे नंबर पर सतना है। अभी तक के हालात देख्कर आयोग का कहना है कि गुरुवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति सामने आएगी। संभव हो कि अतिरिक्त ईवीएम मशीन लगाना पडे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को जिला निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा वार कैंडिडेट्स की स्थिति पता चल गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक प्रत्याशी भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर सामने आए हैं। यहां 41 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन भरे हैं। इसके बाद सर्वाधिक प्रत्याशियों वाला विधानसभा क्षेत्र सतना है जहां 36 उम्मीदवारों ने 42 नामांकन भरे हैं। भिंड में 35 कैंडिडेट्स ने 36 नामांकन भरे हैं। दमोह विधानसभा में 32 कैंडिडेट्स के 34 नामांकन जमा हुए हैं। गुना में 32 नामांकन आए हैं जिसमें 33 फार्म जमा हुए हैं।
यहां हुए सबसे कम सात नामांकन
सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जमा हुए नामांकन फार्म की रिपोर्ट से पता चलता है कि सबसे कम नामांकन जिन विधानसभा क्षेत्रों में जमा हुए हैं, उनकी संख्या सात-सात है। ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में बागली, भीकनगांव, सरदारपुर, धरमपुरी, कुक्षी, बिछिया शामिल हैं। इसके अलावा निवास, बड़वानी, अलीराजपुर, ब्यौहारी विधानसभा के लिए आठ-आठ, कसरावद, भगवानपुरा, राजपुर, तेंदूखेड़ा, टिमरनी, इंदौर -2, सीहोर, खिलचीपुर, रतलाम ग्रामीण, अनूपपुर, बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 9-9 नामांकन फार्म दावेदारों ने जमा किए हैं।
बढ़ सकती है ईवीएम संख्या
आयोग के रिटर्निंग अफसरों के अनुसार नाम वापसी के बाद चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईवीएम की संख्या की स्थिति साफ होगी लेकिन जो व्यवस्था तय है उसके अनुसार एक ईवीएम में 15 प्रत्याशी और एक नोटा का विकल्प होता है। अगर प्रत्याशी संख्या 16 है तो नोटा के लिए एक अलग ईवीएम लगानी होती है। इसी तरह 32 प्रत्याशी होने पर नोटा के लिए एक अलग ईवीएम लगेगी। अब तक विधानसभा वार जो स्थिति है उसके अनुसार कई विधानसभा क्षेत्रों में तीन ईवीएम तक लग सकती है। ऐसे में अब रिटर्निंग अफसरों को 2 नवम्बर को तीन बजे तक के समय का इंतजार है।
अब तक कुल 3832 उम्मीदवार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। इस तारीख को प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। इस तरह 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 उम्मीदवारों द्वारा 4359 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। आगामी माह की 3 दिसंबर को मतगणना होनी है।