नौ बार का विधायक तो सीएम के बराबर ही होता है – भार्गव; रहली विधायक गौपाल भार्गव की छलकी पीडा
नौ बार का विधायक तो सीएम के बराबर ही होता है – भार्गव; रहली विधायक गौपाल भार्गव की छलकी पीडा
भोपाल। राज्य की मोहन सरकार की कैबिनेट में मंत्री ना बनाए जाने पर मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से विधायक गोपाल भार्गव का दर्द एक बार फिर छलका है। उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश विधानसभा में सबसे ज्यादा बार के विधायक हैं, लेकिन इस बार सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया, हालांकि गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। अगर चीफ सेक्रेटरी लेकर कलेक्टर को फोन कर दूं और कह दूं और कह हूं मैं गोपाल भार्गव बोल रहा हूं तो कोई भी मेरे काम के लिए इनकार नहीं कर सकता है।
9 बार का विधायक सीएम के बराबर
दरअसल, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव नए साल के मौके पर रहली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि लोग मुझसे पूंछते है कि अब तो आप मंत्री भी नहीं रहे तो अब काम कैसे होंगे तो मैं उनसे कहता हूं कि नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री से कम नहीं होता, मुझे सिर्फ अपना नाम बताना है और चाहे मुख्य सचिव हो या कोई कलेक्टर कोई मेरे काम को मना नहीं कर सकता। मैं सिर्फ इतना बोल दूं कि गोपाल भार्गव बोल रहे तो मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से लेकर कोई कलेक्टर अपने काम को इनकार नहीं कर सकता है।