सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विभिन्न योजना प्रभारियों की हितधारकों के साथ बैठक आयोजित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विभिन्न योजना प्रभारियों की हितधारकों के साथ बैठक आयोजित
जयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विभिन्न योजना प्रभारियों द्वारा हितधारको के साथ बैठकों का दौर जारी है।
सोमवार को श्री उम्मेद सिंह, अतिरिक्त निदेशक-सतर्कता एवं प्रशासन, श्री लोकेश मीणा अतिरिक्त निदेशक एससी एसपी, श्री लखपत मीणा अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा पेंशन और श्री डालचंद वर्मा, अतिरिक्त निदेशक देवनारायण योजना एवम् राइस की अध्यक्षता में विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इससे पूर्व शुक्रवार को श्रीमती रीना शर्मा अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति और श्री प्रहलाद सहाय नागा अतिरिक्त निदेशक छात्रावास और छात्रवृत्ति की अध्यक्षता में हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी।
श्री उम्मेद सिंह ने बताया कि मिशन राजस्थान-2030 के अन्तर्गत राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने हेतु विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना है। राज्य में वंचित वर्ग यथा बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों, भिखारी/निर्धन व्यक्ति, बेघर, ट्रांसजेंडर, नशे में संलिप्त एवं वृद्धजन के कल्याण तथा अन्य सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों, छात्रावास संघ अध्यक्ष, विभागीय समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं कामिर्कों से उनसे जुडे मुद्दों एवं हितों पर गहन विचार-विमर्श करते हुए उनसे सुझाव प्राप्त किये गये जो कार्मिक विभाग को प्रेषित किये जायेंगे।
अतिरिक्त निदेशक (एससीएसपी) की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति विकास कोष, वाल्मिकी विकास कोष से जुडे हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से विकसित राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाते हुए मिशन के अन्तर्गत कोषों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये। उपस्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, दलित आर्थिक अधिकार आन्दोलन एवं दलित अधिकार केन्द्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये जिन्हें दस्तावेज में शामिल किये जाने वाले उपयुक्त सुझावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
शुक्रवार को छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, छात्रावास योजना एवम आवासीय विद्यालय योजना के संबंध में कोचिंग संस्थाओं के प्रबंधको, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्धजनों, हितधारकों , टीचर्स तथा युवाओं के विचार/सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।
इसी प्रकार राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में निदेशालय के सभा भवन में, घुमन्तु समुदाय, मिरासी समुदाय, ई-डब्ल्यूएस एवं गाडिया लोहार तथा एमबीसी वर्ग के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई तथा उनसे सुझाव लिए गए।
बैठक में अति0 निदेशक एससीएसपी, अति0 निदेशक-योजना, उपनिदेशक-प्रशासन, उपनिदेशक जयपुर-शहर एवं ग्रामीण, अन्य अधिकारीगण, छात्रावास संघ के अध्यक्ष तथा विभागीय समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं समस्त कार्मिकगण एवं विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।