माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के बहाने महिला व पुरुष समूह से 10 लाख 70 हजार रुपये की ठगी

धनबाद: झरिया में दो माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर एक समूह के पुरुष व महिलाओं से 10.70 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में पीड़ित महिलाओं ने 28 अक्टूबर को झरिया थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस जांच कर रही है. झरिया के इंदिरा चौक निवासी रीना देवी ने ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि समूह की लीडर सुनीता मेश्राम, रविशंकर मेश्राम, छोटू मेश्राम, रंजीत मेश्राम, प्रभावती मेश्राम व मदन साव सभी एक ही परिवार के हैं.

इन लोगों ने समूह लोन दिलाने के नाम पर सभी के दस्तावेज लेकर फाइनेंस कंपनी से 10.70 लाख रुपये का लोन ले लिया. छह माह बाद कंपनी ने बताया कि उनके नाम पर लोन लिया गया है. हो-हल्ला मचाने पर सुनीता मेश्राम, रविशंकर मेश्राम, छोटू मेश्राम, मदन साव अपना मकान बेचकर भागने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्हें पकड़ लिया गया. आरोपियों ने तीन लोगों को भागने दिया. ठगी की शिकार महिलाओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार ने बताया कि थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ठगी के शिकार

आदित्य पासवान से डेढ़ लाख, सोमेश भुइयां से डेढ़ लाख, मीना देवी से 50 हजार, सविता देवी से 50 हजार, सोनी देवी से एक लाख, रजनी भुइयां से तीन लाख, नीलम देवी से 20 हजार, तेतरी देवी से ढाई लाख की ठगी हुई।

Back to top button