फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ को लेकर सामने आया बड़ा एक अपडेट 

1 नवंबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हफ्ता भर होने जा रहा है और फिल्म जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इसी बीच फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने हाल ही में फिल्म की चौथी किस्त को लेकर भी कई हिंट दिए हैं. उनका कहना है कि वे अगली फिल्म में दो बड़े स्टार्स को कास्ट करने वाले हैं. 

जी हां, इस खबर से फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि वो 'भूल भुलैया 4' में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी को भी लाना चाहते हैं, जो फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में नजर आए थे. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बातचीत में भूषण कुमार से पूछा गया, 'क्या वे 'भूल भुलैया' के चौथे हिस्से में बड़े सितारों को शामिल करेंगे'? उन्होंने जवाब कहा, 'ऐसा हो सकता है'. 

'भूल भुलैया 4' में दिखेंगे अक्षय और कियारा 
उन्होंने आगे जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन ये पूरी तरह कहानी पर निर्भर करता है. जब तक एक मजबूत कहानी नहीं होती, तब तक सभी को साथ लाने का कोई मतलब नहीं है'. पिंकविला के मुताबिक, भूषण कुमार और टी-सीरीज कई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो इस समय विकास के शुरुआती चरण में हैं. खबर के मुताबिक, 'धमाल 4' की तैयारियां चल रही हैं और इसे 2025 में शूटिंग के लिए शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, 'पति पत्नी और वो 2' और 'भूल भुलैया 4' भी अगले तीन सालों में बनाई जाएंगी.

'भूल भुलैया 4' पर क्या बोले अनीस बज़्मी?
खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसी बीच 'भूल भुलैया 4' के बारे में बात करते हुए दूसरे इंटरव्यू में फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी ने कहा, 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी भाग 4, चाहे कोई भी बने, लेकिन इसे बनाना एक बड़ी, बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि उसकी सीधी तुलना होगी पहले, दूसरे और तीसरे पार्ट से, तो वो आसान किसी के लिए भी नहीं होगा, मेरे लिए भी'. हालांकि, फैंस इस फिल्म को चौथे भाग को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं और बाकी अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं. 

Back to top button