महाकुंभ मेले के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध, रायपुर के यात्री इन ट्रेनों में कर सकते हैं यात्रा
छत्तीसगढ़: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल ट्रेनों सहित 13000 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी और बिलासपुर-वाराणसी के बीच तीन फेरे चल रहे हैं। रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल और बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रायपुर के यात्री इसमें यात्रा कर सकते हैं
08791/08792 दुर्ग-प्रयागराज-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी (शनिवार) को दुर्ग से और 10 फरवरी (सोमवार) को प्रयागराज से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से होकर गुजरेगी। इसमें 22 कोच की सुविधा है। 08253/08254 बिलासपुर-प्रयागराज-बिलासपुर कुंभमेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी, शनिवार को बिलासपुर से तथा 24 फरवरी, सोमवार को प्रयागराज से चलेगी। यह ट्रेन रायपुर से गोदिया होते हुए प्रयागराज जाएगी।