केबल तार से गला घोंटकर किसान की हत्या

बिलासपुर । जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में सुबह एक किसान की उसी के खेत में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को सूचना दे आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरीया निवासी राम मनोहर कौशिक उम्र 38 वर्ष रोज की भाती सोमवार की रात घर से खाना खाने के बाद फसल को मवेशियों से बचाने गांव के बाहर खेत (प्लाट) की रखवाली करने गया हुआ था जो मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर राममनोहर के बेटा अपने पिता को देखने खेत (प्लाट) पहुंचा तो देखा कि उसके पिता बोर (नलकूप) के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। और उसके गले में बोर कनेक्शन वाले केबल वायर गले में लिपटा हुआ था वही सिर से खून बह रहा था जिसके बाद मृतक के बेटे ने इसकी सूचना अपने अन्य परिजनों को दी जिसके बाद इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दे फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को सूचना दी गई है।वही किसान राममनोहर की हत्या क्यों और किसने की यह पुलिसिया जांच में सामने आएगी फिलहाल तखतपुर पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

Back to top button